Somvati Amavasya 2022: आस्था, भक्ति और विश्वास का अनूठा संगम, सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

0
201
Somvati Amavasya 2022: आस्था, भक्ति और विश्वास का अनूठा संगम, सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान
Somvati Amavasya 2022: आस्था, भक्ति और विश्वास का अनूठा संगम, सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Somvati Amavasya 2022: आस्था, भक्ति और विश्वास का अनूठा संगम, सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

आज सुबह से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। सोमवती अमावस्या पर हजारों लोगों ने यहां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान-पूजा अर्चना के साथ ही लोग दान-पुण्य कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। सोमवती अमावस्या स्नान से एक दिन पहले जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वाड के साथ रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया था।

सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर श्रद्धालु ट्रेनों से रविवार को हरिद्वार पहुंचे

इसके साथ ही संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों से रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह और आरपीएफ प्रभारी डीएस चौहान ने डॉग स्क्वाड व बम निरोधक दस्ते के साथ चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन परिसर, आरक्षण कक्ष, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म पर चेकिंग की गई। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। यात्रियों के बैग खुलवाकर चेक किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here