Diljit Dosanjh at Paris Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों पेरिस में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. ये कई दिनों से चल रहा है और उनके इस कॉन्सर्ट को भी दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. लेकिन 21 सितंबर यानी आज एक ऐसी हरकत हुई जिसे देखकर दिलजीत के फैंस को दुख हो सकता है लेकिन. साथ ही दिलजीत ने जिस तरह से रिएक्शन न दिया है वो हर किसी का दिल जीत रहा.
दिलजीत दोसांझ यारों के यार हैं ऐसा आप आमतौर पर उनसे बात करें तो पता चल जाएगा. दिलजीत दोसांझ अपने फैंस से भी अच्छे से मिलते हैं और जब ऑडियंस में किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया तो सिंगर का रिएक्शन देखने लायक था.
पेरिस कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर फेका गया मोबाइल
दिलजीत दोसांझ के जिस कॉन्सर्ट में ये घटना हुई वो वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को राजीव चोपड़ा नाम के यूजर ने X हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘इसलिए हम दिलजीत दोसांझ से प्यार करते हैं. किसी ने दिलजीत दोसांझ पर फोन फेका. दिलजीत ने उन्हें गिफ्ट में अपनी जैकेट फेंककर दे दी.’
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत दोसांझ स्टेज पर गाना गाते हैं, तभी एक फोन ऑडियंस के बीच से उनके ऊपर आता है जो उनको लग जाता है. फिर एक्टर ने कहा, ‘आप लोग ऐसा ना किया करें भाई, मैं आप सबसे प्यार करता हूं.’ इसके बाद दिलजीत अपनी जैकेट उतारकर उनकी तरफ फेंक देते हैं.
दिलजीत के रिएक्शन पर फैंस हुए खुश
दिलजीत दोसांझ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई…वो जैकेट फोन से महंगी होगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सच्चा आइकन और ग्लोबल स्टार.’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा इसको बाद फोन की बारिश ना हो जाए दिलजीत के सारे कपड़े ऐसे ही देने पड़ जाते क्यों सरदारा.’
‘दिल लुमिनाटी टूर’ पर हैं दिलजीत दोसांझ
पिछले कई दिनों से दिलजीत दोसांझ ‘दिल लुमिनाटी टूर’ पर हैं जिसमें वो पेरिस के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इसके बाद दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट भारत में होगा. दिलजीत भारत के कुछ बड़े शहरों में अपनी गायकी का लाइफ जलवा दिखाएंगे जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों का नाम शामिल है. दिलजीत दोसांझ फिलहाल पेरिस में हैं और उनके कॉन्सर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.