स्कीयर आरिफ खान ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई की

0
123
स्कीयर आरिफ खान ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई की
स्कीयर आरिफ खान ने विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई की

 

स्कीयर आरिफ खान ने शुक्रवार को शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान छोटे से चार सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई की। हालांकि देश ने समारोह के राजनयिक बहिष्कार का फैसला किया है। खेलों में केवल एकमात्र भारतीय के रूप में 31 वर्षीय स्कीयर आरिफ हिस्सा लेंगे, जिन्होंने स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धा के लिये क्वालीफाई किया है।

बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल 23वें नंबर पर उतरा

भारत ने एक कोच, एक तकनीशियन और एक टीम मैनेजर सहित छह सदस्यीय दल भेजा है। आरिफ खेलों के एक ही चरण में दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं और उनकी स्पर्धाएं 13 और 16 फरवरी को होंगी। बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल 23वें नंबर पर उतरा। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे ताकतवर देशों के जिनजियांग क्षेत्र में कथित मानवाधिकार के कथित उल्लंघन पर राजनयिक बहिष्कार के बीच चीन ने 84 देशों के खिलाड़ियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here