पाकिस्तान इलेक्शन में इमरान खान की पार्टी के होर्डिंग में मूसेवाला की भी तस्वीर दिखी

0
113

पंजाब के दिवंगत प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल अब पाकिस्तान में हो रहे चुनाव में भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के एक पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर नजर आई है। जानकारी के लिए आपको बता दे की पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुल्तान क्षेत्र में स्थित पीपी 217 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर पीटीआई के उम्मीदवार जैन कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके ही चुनावी होर्डिंग में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जैन कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं। माना जा रहा है की इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ लोगों के बीच लोकप्रियता को भुनाने के लिए सिद्धू मूसेवाला का इस्तेमाल कर रही है। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुल्तान क्षेत्र में पीपी-217 सीट पर उपचुनाव होने हैं। मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के होर्डिंग पर किया गया है। होर्डिंग में पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बेटे जैन कुरैशी की भी तस्वीर है। सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल कर लगाए गए पोस्टर में पीटीआई के कुछ नेताओं के नाम भी लिखे गए हैं। पोस्टर में उनके लोकप्रिय गाने ‘295’ का जिक्र भी किया गया है। सिद्धू मूसेवाला और उनके गानों को पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रियता हासिल है। मूसेवाला के प्रशंसकों की बड़ी तादाद पाकिस्तान में भी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here