सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली में सेलिब्रेट की अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, वायरल हुआ पार्टी का Inside वीडियो

0
72

सिद्धार्थ और कियारा ने दिल्ली में सेलिब्रेट की अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, वायरल हुआ पार्टी का Inside वीडियो

फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपना पहला वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया. वहीं अब इस सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं. 7 फरवरी को कपल ने बड़े धूमधाम से जैसलमेर के सूर्यगढ़ में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. वहीं फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी किस तरह से मनाई है…

पहली वेडिंग एनिवर्सी पर कियारा-सिद्धार्थ ने दिल्ली में की जमकर पार्टी

वहीं अब सोशल मीडिया पर कपल की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जहां सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली के किसी क्लब में जमकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर दिल्ली में अपनी शादी की पहली एनिवर्सिरी को सेलिब्रेट किया.

इन फिल्मों में नजर आएंगी कियारा

वहीं कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी बहुत जल्द साउथ स्टार राम चरण के साथ पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं. ऐसी खबरें हैं कि कियारा इस फिल्म में काफी एक्शन करती दिखेंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस रणवीर सिंह संग ‘डॉन 3’ में भी नजर आ सकती हैं.

दिशा पाटनी संग स्क्रीन शेयर करेंगे सिद्धार्थ

वहीं सिद्धार्थ पिछले लंबे समय से एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. वहीं राशि खन्ना भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here