पुनीत शर्मा और मुकेश बंसल का स्वागत किया श्याम सुंदर अग्रवाल ने
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी पार्षद शाहदरा नॉर्थ जोन का चेयरमैन चुने जाने पर एवं मुकेश बंसल को वाइस चेयरमैन चुने जाने पर पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने शाहदरा नॉर्थ जोन के कार्यालय में जाकर दोनों को अंगवस्त्र पहनाकर, पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिलाकर देकर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा पुनीत शर्मा मेहनती,कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ता है इनके द्वारा अपने वार्ड में किए गए विकास के कार्यों के कारण क्षेत्र की जनता का इन्हें प्यार सपोर्ट मिला जिसके कारण ये दुबारा से भारी अंतर से चुनाव जीतकर निगम पार्षद बने,मुकेश बंसल अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वैश्य समाज में भी अच्छी पकड़ है इन दोनों को भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन्हेंजो भी जिम्मेदारी देता है ये उसे बड़ी खूबी से निभाते है इनके जोन के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन बनने के बाद समस्याओं का समाधान तेजी से होगा इनके कार्यालय में आने के बाद किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इन्हें मालूम है समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कैसे करना है।