शुभमन गिल को मिली आखिरी चेतावनी, लाइन में खड़े हैं चेतेश्वर पुजारा

0
54

शुभमन गिल को मिली आखिरी चेतावनी, लाइन में खड़े हैं चेतेश्वर पुजारा

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. वहीं पुजारा लगातार वापसी का दावा ठोंक रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉफ हो रहे स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चेतावनी दी है. रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि अगर शुभमन गिल के प्रदर्शन में सुधार नहीं आता है तो फिर उनका टेस्ट टीम से पत्ता कटना तय है. रवि शास्त्री इस बात से निराश हैं कि शुभमन गिल अच्छी शुरुआत करने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल रहे हैं. शास्त्री ने शुभमन को चेताया है कि चेतेश्वर पुजारा टीम में उन्हें रिप्लेस करने के लिए तैयार बैठे हैं.

पिछले 6 टेस्ट मैचों से शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल अच्छी शुरुआत करते हुए नज़र आए. लेकिन 34 रन बनाकर ही गिल पवेलियन वापस लौट गए. रवि शास्त्री ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को टीम में जगह पक्की करने के लिए खुद को साबित करने की जरूरत है.

टीम पर बढ़ता जा रहा है दबाव

रवि शास्त्री ने युवा खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा की याद भी दिलाई है. पूर्व कोच ने कहा, ”यह नई टीम है. ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं. लेकिन इन युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने की जरूरत है. आपको याद रखना होगा कि पुजारा फिर से टीम में जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं. पुजारा रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं.”

बता दें कि शुभमन गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है. गिल इन 11 पारियों में महज 18 से औसत से 207 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी के बाद शुभमन गिल के लिए टीम में जगह बचा पाना बेहद मुश्किल होगा. इतना ही नहीं सरफराज खान भी घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं. टीम मैनेजमेंट पर सरफराज को मौका देने का दबाव भी है. वहीं चेतेश्वर पुजारा पिछले साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टीम से बाहर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here