शंखनाद की प्रतियोगिता कराई गई मानसरोवर पार्क में : पंकज शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : परम शक्ति सेवा संस्था के तत्वाधान में प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक वीर सावरकर पार्क निकट मदर डेयरी मानसरोवर पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो योग मित्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के योग गुरु डॉ0 रामनिवास शर्मा के दिशा निर्देश में सामुहिक योगाभ्यास कराया गया। तदोपरांत शंखनाद की प्रतियोगिता कराई गई। और शंख बजाने के फायदे बताए l योग गुरु जी ने किस आसन से क्या फायदा होता है यह भी बताया l
योग गुरु नें घोषणा करते हुए बताया कि आगामी माह नवंबर में पवन मुक्तासन की ओपन प्रतियोगिता कराई जायेगी। योगासन तथा शंखनाद की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को परम शक्ति की वार्षिक आम सभा में सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन पर विधायक जितेंद्र महाजन व पार्षद चन्द्र प्रकाश शर्मा के कर कमलों द्वारा प्रतिभाशाली योग मित्रों तथा शंखनाद करने वालों को टी शर्ट भेंट की गई। अंत में संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी योग मित्रों एवं अन्य सभी महापुरुषों का धन्यवाद किया।