Shamshera: वीकेंड के में भी नहीं चला ‘शमशेरा’ का जलवा, 50 करोड़ तक पहुंचना होगा मुश्किल

0
227

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है। लगभग 4 साल बाद रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर एक साथ पर्दे पर नजर आएं हैं। यशराज बैनर की बड़े बजट की फिल्म ‘शमशेरा‘ से रणबीर वापस लौटे हैं। फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में हैं। ‘शमशेरा‘ के पहले दिन का कलेक्शन ही ट्रेड एनालिस्ट को चौंका गया। ओपनिंग डे पर इसकी कमाई ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ से भी कम रही थी। रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज से पहले काफी तारीफ की गई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को फिल्म खास पसंद नहीं आ रही हैं। आमतौर पर वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन पहले दिन की अपेक्षा काफी बढ़ता है लेकिन ‘शमशेरा‘ की कमाई में मामूली बढ़ोतरी ही हुई। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से कमाई कर ली थी। पहले दिन शमशेरा ने 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन इस 10 करोड़ की कमाई से फिल्म मेकर्स नाखुश नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म मेकर्स को वीकेंड पर कमाई बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘दूसरे दिन शमशेरा का संघर्ष… उत्साहहीन शुरुआत के बाद शनिवार को ज्यादा बढ़ोतरी होनी चाहिए थी… दर्शकों की संख्या कम है जो कि चिंता का संकेत है। वापसी करने के लिए रविवार का बिजनेस आखिरी उम्मीद है। फिल्म ने शुक्रवार को 10.25 करोड़ और शनिवार को 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने कुल 20.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।‘ फिल्म के ट्रेलर को देख फिल्म को बाहुबली और RRR से कंपेयर किया गया था। लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म बाहुबली और RRR जैसी कमाई करने में असफल नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here