शैली ओबरॉय और दुर्गेश पाठक नें किया घोंडा के दो वार्डों का दौरा : रेखा रानी

0
76
शैली ओबरॉय और दुर्गेश पाठक नें किया घोंडा के दो वार्डों का दौरा : रेखा रानी
शैली ओबरॉय और दुर्गेश पाठक नें किया घोंडा के दो वार्डों का दौरा : रेखा रानी

शैली ओबरॉय और दुर्गेश पाठक नें किया घोंडा के दो वार्डों का दौरा : रेखा रानी

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : दिल्ली नगर निगम की ओर से पूरी दिल्ली मे विशेष सफाई अभियान “अब दिल्ली हो रही है साफ” चलाया जा रहा है , जिसके लिए दिल्ली की महापौर डॉक्टर शैली ओबरॉय और नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक, नगर निगम के अधिकारियों के साथ रोजाना दस से पंद्रह किलोमीटर पैदल चलकर सभी विधानसभा, सभी वार्ड मे वहां के विधायक और निगम पार्षद के साथ दौरा कर रहे है. शुक्रवार को करावल नगर और घोंडा विधानसभा में महापौर व निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, भजनपुरा वार्ड की पार्षद रेखा रानी और ब्रह्मपुरी वार्ड की पार्षद छाया शर्मा के साथ सफ़ाई
व्यवस्था का निरीक्षण किया।

भजनपुरा मार्किट मे बिजेन्द्र प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ओमवीर चौधरी और सभी सदस्यों और दुकानदारो ने पूरी मार्केट मे फूल मालाओं और शाल पहनाकर बहुत ही शानदार स्वागत किया. श्री दत्त शर्मा के निवास और पूरे क्षेत्र मे भी गली चौराहो पर अनेक जगह भव्य स्वागत किए गए. महापौर ने क्षेत्रीय समस्याओं को  लेकर दुकानदारो औरक्षेत्रीय लोगो से बात की. अधिकांश लोग सफाई व्यवस्था से संतुष्ट है. महापौर शैली ओबराय ने कहा कि दिल्ली के सभी वार्ड में नागरिक सुविधाओं को बेहतर कराने के उद्देश्य से लगातार दौरा कर रही है। इस दौरान पार्षद रेखा रानी ने ने गोकुलपुर ड्रेन की समस्या के बारे में बताया। उन्होने बताया कि यह एक ड्रेन खुली है और यह ड्रेन कूड़े से पटी रहती है और सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक है, अक्सर इसमें बच्चे और जानवर आदि भी गिर जाते है. अत: इस ड्रेन को जाल से कवर करा दिया जाये। जिससे लोग इसमें कूड़ा ना डाल सके।

भजनपुरा वार्ड के बाद ब्रह्मपुरी वार्ड मे भी पार्षद छाया शर्मा ने मुख्य समस्या गोकुलपुर ड्रेन की ही दिखाई. मेयर डॉ शैली ओबराय ने कहा कि स्थानीय लोगो की समस्या के मद्देनजर जल्द से जल्द ड्रेन को कवर करवाया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा भी होगी और सुरक्षा भी मिलेगी। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाए‌गी। इसके अलावा पार्षदों ने कुछ अतिरिक्त टिपर की भी मांग रखी गई ताकि सफाई के और बेहतर इंतजाम किये जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here