ट्रेलर लॉन्च से पहले मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान, फिल्म की सक्सेस के लिए मांगी दुआ
बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म जवान की सक्सेस के लिए मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने के लिए गए हैं. उनकी वीडियो वायरल हो रही है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले दूसरा ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. जवान का दूसरा ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज होगा. ट्रेलर के रिलीज से पहले शाहरुख खान मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने के लिए गए हैं. शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में शाहरुख टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना चेहरा कवर कर रखा है जिससे की उनके बारे में किसी को पता ना चले. शाहरुख व्हाइड टी-शर्ट, ब्लू जैकेट और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने जैकेट से सिर डका हुआ है और मास्क से चेहरे को कवर किया हुआ है.