Sewer Gas Leak: दिल्ली अशोक विहार में सीवर सफाई हादसा: जहरीली गैस से एक की मौत, तीन गंभीर

0
22

Sewer Gas Leak: दिल्ली अशोक विहार में सीवर सफाई हादसा: जहरीली गैस से एक की मौत, तीन गंभीर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक भयानक हादसा हुआ, जिसने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरिहर अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई के दौरान चार सफाईकर्मी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। इस हादसे में 40 वर्षीय अरविंद की मौत हो गई, जो उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के निवासी थे। वहीं तीन अन्य कर्मचारियों—सोनू और नारायण (कासगंज) और नरेश (बिहार)—को गंभीर स्थिति में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके जीवन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि हादसा रात लगभग 11:30 बजे हुआ, जब सफाईकर्मी सीवर में काम कर रहे थे। अचानक जहरीली गैस के कारण चारों कर्मचारी बेहोश हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच में सामने आया कि सभी कर्मचारी एक निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जो पिछले कई दिनों से अशोक विहार में सीवर की सफाई कर रही थी। हादसे के तुरंत बाद कंपनी के प्रबंधक को पूछताछ के लिए तलब किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सुरक्षा उपकरण और उचित सावधानियां पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं कराई गई थीं।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही से मृत्यु), धारा 289 (मशीनरी के उपयोग में लापरवाही जिससे मानव जीवन खतरे में हो), और धारा 337 (लापरवाही से चोट पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही ‘हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013’ के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here