दिल्ली-एनसीआर में आने वाले नोएडा में भी भारी बारिश के चलते जगह-जगह जाम और जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं प्रशासन ने इसे देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा में 23 सितंबर यानी कल कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद आज डीएम सुहास एलवाई ने यह आदेश जारी किए हैं। नोएडा में आज सुबह से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन यहां अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जिले में 23 सितंबर को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सभी कॉर्पोरेट ऑफिसों और निजी संस्थानों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की सलाह दी गई है। गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह यातायात प्रभावित है। सड़कें जलमग्न हैं तो वहीं वाहनों की लंबी कतार के चलते जाम की स्थिति उतपन्न हो गई है। यातायात की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए खुद गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक यातायात संचालन में जुट गए। सड़कों के अलावा जगह-जगह जलभराव के चलते लोगों को भी चलने में परेशानी हो रही है। 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते फरीदाबाद में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बरसात के चलते कुछ निजी स्कूलों को बंद रखने का नोटिफिकेशन पैरेंट्स को भेजा गया है। जिले में बारिश के बाद हालत काफी खराब हैं। कई जगह तो कई कई फुट तक पानी भर गया है। 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 8 बजे के आस-पास बताया कि महात्मा गांधी रोड पर यातायात बाधित हुआ है। हमदर्द से खान टी-पॉइंट की ओर जाने वाले दोनों मार्गों पर जलभराव के चलते यह दिक्कत हुई है। वहीं नोएडा की बात करें तो ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सपो मार्ट गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा पर यातायात का दबाव अधिक होने से यातायात धीमी गति से चल रहा है।