संदीप कपूर ने आखिर ढूंढ ही डाली दो साल पहले खरीदी गई जेटिंग मशीनें

0
308

 

संदीप कपूर ने आखिर ढूंढ ही डाली दो साल पहले खरीदी गई जेटिंग मशीनें

* शौचालयों की साफ सफाई के लिए उतरेगी सड़कों पर

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,शाहदरा दक्षिणी जोन के चेयरमैन बनते ही काम में जुटे कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर। कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर को शाहदरा दक्षिणी जोन के चेयरमैन बनने के लिए बधाइयों का सिलसिला अभी रुका भी नहीं की चेयरमैन बनते ही संदीप कपूर ने अपनी पहली ही बॉल पर सिक्स लगाते हुए 4000 लीटर पानी की क्षमता की 18 जेटिंग मशीनों को जल्दी ही जनता की सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। संदीप कपूर ने बताया की 2021-22 में केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए फंड से दिल्ली नगर निगम ने जेटिंग मशीन खरीदी थी जिसका उद्देश्य यह था की पूर्वी दिल्ली में जितने भी शौचालय है उनकी साफ सफाई का कार्य सही तरह से हो सके।

संदीप कपूर ने बताया की उसके बाद जैसे ही दिल्ली नगर निगम का एकीकरण हुआ यह सभी मशीनें गायब हो गई और हमारे बहुत पूछने पर भी आम आदमी पार्टी ने यह नहीं बताया की सभी मशीनें कहा है। संदीप कपूर ने बताया की मुझे कही से यह जानकारी मिली की सभी जेटिंग मशीनें दिल्ली नगर निगम के गाजीपुर स्थित ऑफिस पर खड़ी है और जानकारी मिलते ही मैं बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए सुबह सुबह दिल्ली नगर निगम के गाजीपुर स्थित ऑफिस पर पहुंच गया जहां मैंने देखा की सभी जेटिंग मशीनें बिलकुल ठीक हालत में गाजीपुर स्थित दिल्ली नगर निगम के ऑफिस के मैदान में खड़ी है। संदीप कपूर ने बताया की इन मशीनों से पूरे यमुनापार के सभी शौचालयों की साफ सफाई होती थी क्योंकि दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड ने पूर्वी दिल्ली के शौचालयों का पानी का कनेक्शन काट दिया था और शौचालयों की साफ सफाई के लिए पानी बहुत जरूरी है तो इस काम में यह सभी जेटिंग मशीन इस्तेमाल होती थी।

संदीप कपूर ने बताया की इन मशीनों में 4000 लीटर पानी की क्षमता है और मोटर चला कर प्रेशर से इन मशीनों से शौचालय साफ होते थे प्रतिदिन तय रूट के तहत। संदीप कपूर ने बताया की पिछले 20 महीनों से यह सभी जेटिंग मशीनें बंद पड़ी है जिस वजह से शौचालयों की साफ सफाई नहीं हो पा रही है और वैसे भी हर एक से दो साल में यह शौचालय मरम्मत मांगते है तो न तो आम आदमी पार्टी शौचालयों की साफ सफाई होने दे रही है और न ही इन शौचालयों की मरम्मत के लिए फंड दे रही है जिस वजह से जनता परेशान है। संदीप कपूर ने बताया की जनता की इसी परेशानी को दूर करते हुए मैंने अगले 20 दिन में इन मशीनों में से पांच से सातमशीनों को शौचालयों की साफ सफाई के लिए सड़कों पर उतारने की तैयारियां कर ली है। संदीप कपूर ने आगे कहा की संसाधन होते हुए भी काम न करना आम आदमी पार्टी की नाकामी और विफलता को साबित करता है। संदीप कपूर ने आगे कहा की कल तक जो मशीनें दिल्ली नगर निगम के गाजीपुर ऑफिस में पड़े पड़े जंग खा रही थी अब वह मशीनें सड़कों पर उतरकर कार्य करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here