रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए माफ़ी मांगी. यह दुर्घटना बुधवार (25 दिसंबर) को कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हुई,जब विमान J2-8243 को दक्षिणी रूस से डायवर्ट की गई थी. क्रेमलिन ने इस बात की जानकारी दी है कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगी और पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.