Russia Ukraine News: जोरदार धमाकों से हिला पूर्वी यूक्रेन, ‘रूस 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में’
रूस-यूक्रेन के बीच हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पूर्वी यूक्रेन से धामाकों की आवाज आ रही है। आज भी जोरदार धमाके हो रहे हैं। यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर दोनेत्सक में धमाकों की आवाज सुनी गई है। इस बीच ब्रेटन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस यूरोप में 1954 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पुतिन की योजना अब कुछ हद तक शुरू हो गई है।
रूस इस तरीके का हमला करना चाहता है, जिससे वो यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर ले
रूस इस तरीके का हमला करना चाहता है, जिससे वो यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर ले। पूर्वी यूक्रेन में 2000 से ज्यादा बार सीजफायर का उलंघन हो चुका है। बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस सिर्फ नॉर्वे के शहर डोंबास की सीमा की तरफ से हमला नहीं करेगा, बल्कि वह बेलारूस की तरफ से धावा बोल सकता है।
In view of continued tensions in Ukraine, all Indian nationals whose stay is not deemed essential and all Indian students are advised to leave Ukraine temporarily. Indian students are advised to also get in touch with respective student contractors for updates on charter flights pic.twitter.com/2rHZ5lX0QA
— ANI (@ANI) February 20, 2022
तनाव के बीच रूस अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। रूस ने अपनी तीन नई न्यूक्लियर मिसाइलों को लॉन्च किया। रूस के हमले की आशंका के बीच यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को अहम निर्देश जारी करते हुए भारतीय नागरिकों और सभी विद्यार्थियों से वहां से निकलने की अपील की है।