मुजफ्फरपुर और बक्सर में ‘अग्निपथ स्कीम’ के खिलाफ बवाल, ट्रेनों पर फेंके गए पत्थर, सड़क पर आगजनी

0
204
मुजफ्फरपुर और बक्सर में 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ बवाल, ट्रेनों पर फेंके गए पत्थर, सड़क पर आगजनी
मुजफ्फरपुर और बक्सर में 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ बवाल, ट्रेनों पर फेंके गए पत्थर, सड़क पर आगजनी

 

सेना में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना ‘अग्‍न‍िपथ स्कीम’ को लेकर बिहार में बवाल हो रहा है. मुजफ्फरपुर में सड़क पर आगजनी तो बक्सर में रेलवे ट्रैक पर चढ़कर प्रदर्शन हो रहा है. बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पत्थर फेंके तो मुजफ्फरपुर में सड़कों पर उतर आए हैं युवाओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर बुधवार को हंगामा किया इसके अलावा चक्कर मैदान के पास गोबरसही चौक पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है सदर थाना के पास भगवानपुर गोलंबर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हैं।

काशी पटना एक्सप्रेस को अभ्यर्थियों ने करीब 10 मिनट तक रोका

मुजफ्फरपुर में हंगामा कर रहे युवाओं का कहना है कि चार साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है. उधर, बक्सर रेलवे स्टेशन पर जब सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर अचानक पहुंचे तो अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया केंद्र सरकार का नया रिक्रूटमेंट प्लान अग्नीपथ योजना को लेकर सैन्य भर्ती वाले अभ्यर्थी उग्र हो गए वे बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया बक्सर में रेलवे ट्रैक पर हंगामा के दौरान काशी पटना एक्सप्रेस को अभ्यर्थियों ने करीब 10 मिनट तक रोक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here