रेखा रानी नें किया करवा चौथ पर फ्री मेहँदी कैंप का आयोजन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : करवाचौथ के अवसर पर भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी ने महिलाओं के लिए फ्री मेंहदी कैंप का आयोजन किया.भजनपुरा स्थित मनोरंजन केंद्र मे आयोजित कार्यक्रम मे तीन सौ से ज्यादा महिलाओं ने मेहंदी लगवाकर कैंप का लाभ उठाया और रेखा रानी का खूब धन्यवाद
किया.
रेखा रानी ने बताया कि करवाचौथ हमारा बहुत बड़ा और पवित्र त्यौहार है, जिसमे महिलाओं मे विशेष उत्साह रहता है. सोलह श्रृंगार करके दिनभर निर्जला उपवास करती है और पति की लंबी आयु के लिए कामना करती है. करवा चौथ के शुभ अवसर पर हम अपने क्षेत्र मे सभी बहनों के लिए हर साल मेंहदी कैंप का आयोजन करते है. आज भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कैंप मे सैकड़ों बहनो ने बढ़चढ़कर भाग लिया.