चालीस लाख की पार्षद निधि से पांच गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया रेखा रानी ने
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा भजनपुरा वार्ड मे निगम पार्षद रेखा रानी द्वारा चालीस लाख की पार्षद निधि से पांच गलियों का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. रेखा रानी के साथ बिजेन्द्र प्रधान, प्रेमपाल ठाकुर, रमेश प्रधान, संजय भाटी, सीटू, दर्शन सिंह, अंटू सिंह, नरेंद्र सिंह, विश्वजीत शर्मा, अशोक शर्मा, गोपाल गोस्वामी, बालकिशन शर्मा और काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी साथ रहे।
रेखा रानी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि अपने क्षेत्र के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा सके. इसी कड़ी मे गलियो के निर्माण का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया गया है. ये सभी गलियां काफी जर्जर हालत मे है. और इन गलियों मे हमने लोगो से निवेदन भी किया है कि गलियों के निर्माण में सहयोग करे, सीढ़ियां तोड़े बिना नालियों का लेवल ठीक नहीं बनेगा और अगर किसी के यहां सीवर कनेक्शन नही है तो वह भी अभी करवा ले ताकि गलियां लंबे समय तक ठीक बनी रहे. और इसके अलावा हमारे वार्ड में निर्माण कार्य भी चल रहा है. 5 लाख की लागत से सात छोटी पुलिया बनाई जा रही है. समाधी पार्क मे दस लाख की लागत से हाईमास्ट लाइट्स लगवाई है, और समाधी पार्क की चारदीवारी और भराव के लिए भी बजट पास हो गया है.. हालांकि अभी बहुत कार्य बाकी है लेकिन प्रयास निरंतर जारी है…
प्रेमपाल ठाकुर ने कहा कि बडी खुशी की बात है कि हमारी निगम पार्षद निगम पार्षद श्रीमती रेखा रानी जी द्वारा अपने वार्ड 230 मे भजनपुरा ए ब्लॉक की गली नंबर 2, सोम बाजार गली नंबर 37, एमसीडी प्राइमरी स्कूल वाली वाली गली 18 और 24 नंबर सी ब्लॉक गावडी एक्सटेंशन की गली का निर्माण कार्य का क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उद्घाटन किया. उन्होने 2012-17 के अपने कार्यकाल मे ये सभी गलियां बनवाई थी अब ये काफी जर्जर हालत में हो गई है। भजनपुरा वार्ड के विकास को आगे बढ़ाते रहने के लिए निगम पार्षद रेखा रानी का हम बहुत-बहुत धन्यवाद करते है |