बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार : नीलम चौधरी

0
80
नीलम चौधरी
बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार : नीलम चौधरी

बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार : नीलम चौधरी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : देश में बेरोजगारी निरंतर बढ़ती जा रही है लेकिन अफसोस की बात है ना तो इस ओर केंद्र की मोदी सरकार कोई कदम उठा रही है और ना ही दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती हैं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी नें दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन एक बड़ा जुमला साबित हुआ | नीलम चौधरी कहती हैं रोजगार देना तो दूर की बात है सरकार इस ओर कोई सार्थक पहल भी करती नहीं दिख रही | नीलम कहती है सत्ता से दूर कांग्रेस आज भी बेरोजगारी को ले चिंतित है और 19 जून को इस सन्दर्भ में रोजगार मेले का आयोजन कर रही है | नीलम चौधरी कहती हैं देवेन्द्र यादव के नेत्रत्व में मेगा जॉब फेयर बेरोजगार युवाओं को नई जिंदगी देने के लिए एक महत्वपुर्ण कदम साबित होगा।

कांग्रेस बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पहल कर रही है, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की पिछली केजरीवाल सरकार ने न तो नये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कुछ किया और न ही विभिन्न सरकारी विभागों में मौजूदा रिक्तियों को भरा, जिससे निराश युवा कई प्रकार के नशीले पदार्थों की लत में फंसने को मजबूर हुए।

नीलम चौधरी कहती हैं कि बेरोजगारी से संबंधित हालिया आंकड़े बहुत परेशान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में 15-29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए राष्ट्रव्यापी बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत थी, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.2 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 12.3 प्रतिशत इस आयु वर्ग की महिलाओं के लिए यह दर 14.4 प्रतिशत (23.7 प्रतिशत शहरी, 10.7 प्रतिशत ग्रामीण) थी, जबकि पुरुषों के लिए यह 13.6 प्रतिशत (15 प्रतिशत शहरी, 13 प्रतिशत ग्रामीण) थी। उन्होंने कहा कि आंकड़े यह चौंकाने वाला खुलासा भी करते हैं कि 2025 में लगभग 28 मिलियन शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। और 100 मिलियन (ज्यादातर महिलाएं) “हतोत्साहित श्रमिक” बनने के बाद नौकरी की तलाश करना बंद कर रहे हें।

नीलम चौधरी कहती हैं जब कांग्रेस 15 वर्षों तक दिल्ली की सत्ता में थी, तो उसने युवाओं के लिए न केवल अच्छी आजीविका कमाने के लिए बल्कि उनकीशैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नौकरियां पाने के लिए हर स्तर पर नौकरियों का सृजन किया था और मेगा जॉब फेयर भी युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा नौकरी पाने का अवसर प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here