जल संकट दूर करने में जुट चुकी है रेखा गुप्ता सरकार : दर्शन सिंह

0
48
दर्शन सिंह
जल संकट दूर करने में जुट चुकी है रेखा गुप्ता सरकार : दर्शन सिंह

जल संकट दूर करने में जुट चुकी है रेखा गुप्ता सरकार : दर्शन सिंह

* बनाई जा रही है जनहित में कई योजनाएं

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार राजधानी में जल संकट से निपटने के तमाम प्रयास करने में जुट चुकी है | जल मंत्री प्रवेश वर्मा तथा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता निरंतर इस ओर प्रयास कर रही है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी नवीन शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व उपाध्यक्ष दर्शन सिंह का | दर्शन सिंह कहते हैं पिछले एक दशक से गर्मी के मौसम में दिल्ली लगातार जल संकट झेलती रही है | लोगो को अपनी प्यास बुझाने के लिए महंगा पानी खरीदना पड़ता था लेकिन अब सरकार की सक्रियता से समस्या का समाधान हो जाएगा |

दर्शन सिंह कहते है सरकार नें दिल्ली में पानी की समस्या को दूर करने के लिए समर एक्शन प्लान पूरी तरह से तैयार कर लिया है । सरकार लगातार समीक्षा कर रही है और जल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए हर क्षेत्र में नोडल अफसरों की तैनाती की जा रही है। जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है , जिनमे जल संकट और समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हो रही है | सरकार नें जल संकट से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की पहचान कर ली है औरजल आपूर्ति को सुचारू करने के उपायों पर चर्चा हो रही है |

दर्शन सिंह कहते हैं दिल्ली का जल प्रबंधन सिस्टम आप पार्टी की सरकार में पूरी तरह से खराब हो चुका था। उन्होंने कहा कि अगर पहले की सरकारों ने समय पर सही कदम उठाए होते, तो आज दिल्ली की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी को लेकर जो टैंकर माफिया’ सक्रिय था,
उसे रोकने के लिए भी सरकार कड़े कदम उठा रही हैं। दर्शन सिंह कहते हैं दिल्ली में कई जल पाइप लाइन 60 साल से अधिक पुराने हैं और उन्हें बदलने की जरूरत है। सरकार जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार कर इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है । कई इलाकों में आबादी की तुलना में पानी की आपूर्ति बहुत कम है। इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली जल बोर्ड के प्रत्येक कार्यालय में हाजिरी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाने की योजना बनाई जा रही है | ,

दिल्ली सरकार का लक्ष्य टैंकर-मुक्त शहर बनाना है। पानी की आपूर्ति की बेहतर निगरानी के लिए एक कमांड सेंटर बनाया गया है। दिल्ली को प्रतिदिन 1,200 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) पानी की जरूरत है, लेकिन फिलहाल सिर्फ 990 एमजीडी ही मिल रहा है। इस कमी को पूरा करने के लिए अगले तीन महीनों में 249 नए ट्यूबवेल लगाए जाने की सरकार की योजना है |अभी 901 पानी के टैंकर काम कर रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 1,300 किये जाने की योजना है । दर्शन सिंह कहते हैं आप पार्टी सरकार नें लीकेज नियंत्रण पर कदम नहीं उठाये और पानी की बर्बादी को नहीं रोका गया | लेकिन रेखा गुप्ता सरकार नें इस ओर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here