पन्ना टाइगर रिजर्व में दुर्लभ फिशिंग कैट को देखा गया है. जिसकी तस्वीर अकोला बफर क्षेत्र में एक पर्यटक ने नाइट सफारी के दौरान अपने कैमरे में कैद कर ली. पन्ना के जंगल में डिजर्ट कैट का पाया जाना एक बड़ी बात है. क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा की माने तो “इंडियन डिजर्ट कैट थार रेगिस्तान में निवास करती है.साल 1999 में इसके बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली और नागौर में देखे जाने का उल्लेख है… उन्होंने बताया कि हम यह जानने के लिए पुराना रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं… कि पहले कभी इसकी मौजूदगी रिकॉर्ड की गई है या नहीं.