राजस्थान की ‘बीमार’ टीम ने एलिमिनेटर में बेंगलुरु को रौंदा, मैच के बाद संजू सैमसन ने खोला बड़ा राज़!

0
45

राजस्थान की ‘बीमार’ टीम ने एलिमिनेटर में बेंगलुरु को रौंदा, मैच के बाद संजू सैमसन ने खोला बड़ा राज़!

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि एलिमिनेटर मैच के लिए उनकी टीम के कई खिलाड़ी स्वस्थ नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने बेंगलुरु को हरा दिया.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के एलिमिनटेर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ राजस्थान ने फाइनल की तरफ एक और कमद बढ़ा लिया. संजू ने राजस्थान की इस जीत के बाद बताया कि कैस उनकी ‘बीमार’ टीम ने आरसीबी को शिकस्त दी.

मैच के बाद संजू सैमसन ने बताया कि मैं 100 प्रतिशत ठीक नहीं हूं. ड्रेसिंग रूम में थोड़ी परेशानी है. खांसी है और कई लोग अस्वस्थ हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब हमारे पास ट्रेवल करने और आराम करने का दिन है. अगले मैच के लिए उत्साहित हूं.

बता दें कि एलिमिनेटर में आरसीबी को हराने के बाद राजस्थान टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो 24 मई, शुक्रवार को खेला जाएगा. हैदराबाद और राजस्थान के बीच दूसरा क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम 26 मई, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी.

इस तरह राजस्थान ने बेंगलुरु को हराया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 172/8 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. रजत पाटीदार ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए.

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. राजस्थान के लिए ओपनिंग पर उतरे यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेली. जायसवाल ने 30 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here