IPL सीजन 15 का पांचवा मुकाबला, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। राजस्थान ने इस एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद को 61 रन से हराकर शानदार जीत के साथ इस लीग में अपना आगाज किया। टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ये संजू सैमसन का 16वां अर्धशतक था। सैमसन के अलावा जॉस बटलर ने 35, देवदत्त पडिकल ने 41, यशस्वी जयसवाल ने 20 और शिमरन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन बनाए। इस तरह राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 210 का विशाल स्कोर बनाया। हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो जबकि रोमारियो शेफर्ड और भुवेनश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम शुरुआत बेहद ख़राब रही। इस दौरान उसने पावरप्ले में सिर्फ 14/3 रन ही बनाए। यह आईपीएल के 15 साल के इतिहास में शुरुआती 6 ओवर्स में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। कप्तान केन विलियमसन (2), राहुल त्रिपाठी (0), निकोलस पूरन (0), अभिषेक शर्मा (9), अब्दुल समद (4), रोमारियो शेफर्ड (24) कुछ खास नहीं कर सके। लगभग पूरे मिडिल आर्डर और टॉप आर्डर ने राजस्थान के गेंदबाजों के आगे घुटने ही टेक दिए। हालाँकि इस बीच एडेन माक्ररम ने नॉटआउट 57 और वाशिंटन सुंदर ने 40 रन बनाए। लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन की बना सकी और ये मैच राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से जीता। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा तथा ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 27 गेंदों पर 55 रन की धुंआधार पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन “मैन ऑफ़ द मैच” बने।
The @rajasthanroyals start their #TATAIPL campaign on a winning note.
Three wickets for @yuzi_chahal and two wickets apiece for Trent Boult and Prasidh Krishna as #RR win by 61 runs.
Scorecard – https://t.co/WOQ4HjEIEr #SRHvRR #TATAIPL pic.twitter.com/5baoMqXxip
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2022