Quad Summit: पीएम मोदी का चीन को संदेश, अच्‍छाई की ताकत है क्‍वाड, हिंद प्रशांत क्षेत्र को बना रहा बेहतर

0
133
Quad Summit: पीएम मोदी का चीन को संदेश, अच्‍छाई की ताकत है क्‍वाड, हिंद प्रशांत क्षेत्र को बना रहा बेहतर
Quad Summit: पीएम मोदी का चीन को संदेश, अच्‍छाई की ताकत है क्‍वाड, हिंद प्रशांत क्षेत्र को बना रहा बेहतर

Quad Summit: पीएम मोदी का चीन को संदेश, अच्‍छाई की ताकत है क्‍वाड, हिंद प्रशांत क्षेत्र को बना रहा बेहतर

जापान की राजधानी टोक्‍यो में आयोजित क्‍वाड देशों की शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को सख्‍त संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि क्‍वाड अच्‍छाई की ताकत के लिए बनाया गया संगठन है और यह हिंद प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि क्‍वाड ने विश्‍व पटल पर एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान बना लिया है। आज क्‍वाड का दायरा व्‍यापक हो गया है। हमारा आपसी विश्‍वास और प्रतिद्धता लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्‍साह दे रहा है। क्‍वाड के स्‍तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक मुक्‍त, खुला और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को प्रोत्‍साहन मिल रहा है जो हमारा साझा उद्देश्‍य है।

भलाई की दिशा में काम करने वाली ताकत है क्वाड

पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक रचनात्मक एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहा है, जो वैश्विक ‘‘भलाई की दिशा में काम करने वाली एक ताकत’’ के रूप में उसकी छवि को और मजबूत बनाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस की मौजूदगी में उन्होंने समिट को संबोधित किया. जापान यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी का जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने स्वागत किया. क्वाड लीडर्स की यह दूसरी आमने-सामने की बैठक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here