Pushpa 2 Highest Ticket: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने के लिए तैया है. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है तब से जरुर टिकट मिलना मुश्किल हो जाना है. फिल्म का बज इतना है कि इसके प्राइज को लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही हैं. टिकट की कीमतों में बढोत्तरी देखकर लोगों की चिंताएं उभरी हैं, खासकर तेलुगू राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में.
फिल्म के हाई डिमांड को देखते हुए दोनों ही स्टेट की सरकार ने फिल्म के टिकट प्राइज को लेकर ऑर्डर इशू किया है. उन्होंने फिल्म की टिकट का प्राइज 600 रुपये फिक्स कर दिए.
4 दिन तक रहेगे ये प्राइज
सरकार ने इशू ऑर्डर में कहा है कि ये प्राइज सिर्फ चार दिन तक रहने वाले हैं. ये प्राइज तेलुगू स्टेट में 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रहने वाले हैं. ये किसी तेलुगू फिल्म के लिए सबसे ज्यादा टिकट प्राइम होने वाले हैं. यह बढ़ोतरी फिल्म को लेकर हो रहे बज से लाभ उठाने के लिए मेक्स को दी गई विशेष छूट का हिस्सा है.
पहली बार नहीं बढ़े हैं प्राइज
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहली बार नहीं है कि किसी बड़ी फिल्म के लिए टिकट के प्राइज बढ़े हैं. सालार, कल्कि 2898 एडी देवरा जैसी कई फिल्मों के लिए भी टिकट के प्राइज बढ़े थे. ये प्राइज 395-495 के बीच में थे. हालांकि पुष्पा 2 का बज बहुत तगड़ा है तो इसका प्राइज और हाई होने जा रहा है.
पुष्पा 2 के मेकर्स इस फिल्म को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 800 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग कररहे हैं और दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर थिएटर में इसके कई शो चलाने की योजना बना रहे हैं.
पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज बनकर लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे, पुष्पा 2 का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर लोगों में क्रेज और बढ़ता जा रहा है.