IPL सीजन 15 के का 48वां मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को पंजाब किंग्स ने जीता। पंजाब की टीम ने आईपीएल की अंकतालिका में नंबर एक पर विराजमान गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में गुजरात टाइटंस की ये दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटन्स को हराया था। इस मैच में बड़ी जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अभी भी प्लेआफ में जाने की रेस में बना हुआ है। हार के बाद भी गुजरात टाइटंस अभी भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर है। वहीं पंजाब की टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।
साई सुदर्शन की 65 रनों की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को शुरुआत में ही झटके लगने शुरू हो गए थे, शुभमन गिल-ऋद्धिमान साहा-हार्दिक पंड्या 50 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे. राहुल तेवतिया क्रीज़ पर टिके, लेकिन वह इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 11 रन पर आउट हुए. युवा साई सुदर्शन की 65 रनों की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अपना जादू नहीं बिखेर पाया. 20 साल के साई सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी जमाई और वो भी ऐसे वक्त पर आई जब टीम के दूसरे बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे. इस तरह साई की पारी के दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
धवन के धमाल-लियाम के तूफान से जीता पंजाब
पंजाब किंग्स की टीम रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो शिखर धवन एक नए जोड़ीदार के साथ मैदान में उतरे। इस बार कप्तान मयंक अग्रवाल नहीं आए, बल्कि जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग के लिए आए। हालांकि आउट आफ फार्म चल रहे जॉनी बेयरस्टो इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके। जब टीम का स्कोर केवल दस रन था, तभी जॉनी बेयरस्टो एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजापक्षे ने अच्छी साझेदारी की। इसके बाद जब टीम का स्कोर 97 रन था, तब 40 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन शिखर धवन टिके रहे और पंजाब केा दूसरा झटका लगा। इसके बाद शिखर धवन का साथ देने लियाम लिविंगस्टोन आए और उन्होंने अपने अंदाज में ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए और कुछ ही देर में पंजाब को जीत दिला दी।