पं.राजीव शर्मा नें किया मौनी बाबा मंदिर में सुन्दरकाण्ड के पाठ का भव्य आयोजन
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : समस्त हनुमंत भक्त सेवा मंडल ब्रह्मपुरी केबी द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ का आयोजन मोनी बाबा मंदिर ब्रह्मपुरी के सत्संग भवन में किया गया सुंदरकांड पाठ का गायन पंडित राजीव शर्मा ने किया इस पावन अवसर पर पूरे मंदिर को गब्बर और झंडों से सजाया गया चारों तरफ लडियालगाई गई सुंदरकांड पाठ करते वक्त राजीव शर्मा ने बताया की प्रभु श्री राम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में पालन करना चाहिए प्रभु ने अपना पूरा जीवन प्यार करुण और त्याग की भावना से जिया इस पावन अवसर पर भक्तों में हर्ष और उल्लास का माहौल था माता ने बहनों ने सभी भक्तों ने मिलकर नाच कर इस कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया .
सुंदरकांड पाठ के खत्म होने के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया भंडारे में हलवा सब्जी बेड़मी पूरी के साथ-साथ ब्रेड पकोड़ा लड्डू बर्फी पूरे क्षेत्र में बांटी गई इस अवसर पर राजीव शर्मा बसंत लाल अशोक शास्त्री अजय त्यागी नंदकिशोर भूपेंद्र कश्यप राकेश गुप्ता श्याम सुंदर कन्याल नंदकिशोर जोशी मुकेश गुप्ता हनुमान प्रसाद तथा काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे |