पुलिस ने मोगा मतदान केंद्र पर सोनू सूद की एसयूवी जब्त की, सफाई देते नजर आये सोनू सूद
पुलिस ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान मोगा जिले के लांधेके गांव में “संदिग्ध गतिविधि” किए जाने की खबरों के बाद एक एसयूवी को जब्त कर लिया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद बैठे थे। सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। पुलिस ने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर वाहन को जब्त कर लिया गया है।
सोनू सूद के घर की वीडियो सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए
साथ ही एसडीएम सह रिटर्निंग अधिकारी सतवंत सिंह ने सोनू सूद के घर की वीडियो सर्विलांस करने के भी निर्देश दिए। इस मामले पर सोनू सूद ने सफाई दी। सोनू सूद ने कहा, “हमें विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा विभिन्न बूथों से धमकी भरे कॉलों के बारे में पता चला। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे। अब, हम घर पर हैं। निष्पक्ष चुनाव हों।”
सोनू सूद ने लगाया था वोट खरीदने का आरोप
इससे पहले सोनू सूद ने आरोप लगाया था कि मोगा में दूसरे दलों के उम्मीदवार वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। सोनू सूद ने ट्वीट किया था कि ‘दूसरे उम्मीदवार मोगा में वोट खरीद रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए।’ उन्होंने मोगा के पब्लिक रिलेशन ऑफिस और पुलिस को भी टैग किया था।
‘घर से निकले तो होगा ऐक्शन’
मोगा जिले के पीआरओ ने बताया, ‘सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार जब्त कर ली गई और उन्हें घर भेज दिया गया। अगर वे घर से बाहर निकले तो उन पर ऐक्शन होगा।’