बनासकांठा में परियोजना की नींव रखने पहुंचे पीएम मोदी, मोरबी हादसे पर हुए भावुक

0
163

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के बनासकांठा के थराड़ जिले में कई योजनाओं की नींव रखने पहुंचे। मोरबी में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी यहां संबोधन के दौरान काफी भावुक दिखाई दिए। पीएम ने कहा कि वे इस बात को लेकर असमंजस में थे कि वह इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के कार्यक्रम में शामिल हों या न हों। पीएम ने कहा कि वे यहां के लोगों के प्यार की वजह से हिम्मत जुटाकर कार्यक्रम में आए। अपने भाषण के दौरान पीएम कई बार बीच में ही रुक गए। पीएम ने गुजराती में कहा, “मोरबी में भयंकर पीड़ादायक हादसा हुआ।” इस दौरान मोदी की आवाज भारी हो गई और वे काफी भावुक दिखाई दिए। पीएम ने कहा, “मन बहुत व्यथित है। मैं दुविधा में था कि विकास के कार्यक्रम जो हैं, उन्हें करुं कि न करुं। बनासकांठा के लिए ये कार्यक्रम जरूरी हैं। लेकिन आपके प्रेम और सेवाभाव और हमारे कर्तव्य निभाने के संस्कार की वजह से मैं मन मजबूत कर के आपके वास्ते यहां आ गया। बनासकांठा मतलब पूरा उत्तर गुजरात। आज गुजरात शोक में डूबा है। पूरा देश मोरबी की घटना से आज दुखी है। जो दुर्घटना हुई, उस दुख की घड़ी में आप सबकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। भूपेंद्र भाई पटेल की सरकार ने पूरी ताकत के साथ राहत-बचाव कार्य में झोंक दिया। सीएम सीधा केवड़िया से मोरबी पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की कमान संभाल ली। सरकार के मंत्री और अधिकारी भी आपदा के समय में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे थे। हमने एनडीआरएफ के साथ नौसेना, वायुसेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया। इस विकट परिस्थिति में सरकार ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रहने दी। मोदी ने कहा कि जो पीड़ादायक घटना हुई है, उसके पीड़ितों की मदद में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”

अब तक 140 से ज्यादा की मौत

गुजरात के मोरबी पुल हादसे से पूरा देश शोक में है। कल शाम जिस केबल पुल के टूटने से 140 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। हाल में मरम्मत और नवीनीकरण के बाद इसे जनता के लिए खोला गया था। आपको बता दे की कल शाम करीब साढ़े छह बजे पुल पर क्षमता से अधिक लोग पहुंच गए थे। अचानक पुल टूटा और करीब 500 लोग माच्छू नदी में गिर गए। मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी हैं। इस हादसे के बाद पुल के इतिहास, उसकी मरम्मत और लापरवाही को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। मोरबी में दुकानें आज बंद रहीं क्योंकि शहर में कल का झूला पुल गिरने से 132 लोगों की मौत पर लोग शोक में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोरबी में आज कई प्रतिष्ठान बंद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here