PM Modi Ahmedabad Visit: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पीएम मोदी का दौरा, घटनास्थल का किया निरीक्षण, अकेले बचे यात्री से की मुलाकात

0
6

PM Modi Ahmedabad Visit: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पीएम मोदी का दौरा, घटनास्थल का किया निरीक्षण, अकेले बचे यात्री से की मुलाकात

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विशेष दौरे पर गुजरात पहुंचे। यह दौरा न केवल प्रशासनिक था, बल्कि पीड़ितों के प्रति संवेदना और राहत कार्यों की निगरानी के उद्देश्य से किया गया। पीएम मोदी सबसे पहले मेघाणी नगर पहुंचे, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को मेडिकल कॉलेज परिसर से टकरा गई थी। यह हादसा देश के विमानन इतिहास में अब तक की सबसे दर्दनाक घटनाओं में गिना जा रहा है।

घटनास्थल पर पहुंचकर पीएम मोदी ने स्थानीय प्रशासन, राहतकर्मियों और बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद मलबे और तबाही को देखा और अधिकारियों से हादसे की परिस्थिति और बचाव प्रयासों की पूरी रिपोर्ट ली। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इसे “अकल्पनीय त्रासदी” बताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “तबाही का मंजर अत्यंत दुखद है। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया।”

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। यहां उन्होंने इस भयानक विमान दुर्घटना में जिंदा बचे एकमात्र यात्री कुमार विश्वास से मुलाकात की। कुमार विश्वास भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं और हादसे में उनके सीने, आंखों और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। पीएम ने उन्हें सांत्वना दी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

विश्वास ने पीएम मोदी को बताया कि टेकऑफ के महज 30 सेकंड बाद विमान में एक जोरदार आवाज आई और कुछ ही पलों में पूरा विमान हिलने लगा। फिर जोरदार धमाके के साथ वह मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक, साथ ही भारत के दर्जनों यात्री शामिल थे।

विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर को भी गंभीर क्षति पहुंची, जहां विमान टकराया था। यहां चार एमबीबीएस छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी की भी मौत हो गई। यह हादसा एयरपोर्ट से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जिससे इलाके में हाहाकार मच गया।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एयरपोर्ट से लेकर घटनास्थल और अस्पताल तक का रूट क्लियर किया गया। पीएम ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि राहत और पुनर्वास कार्यों में कोई कमी न हो और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए।

प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि इस हादसे की जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही या तकनीकी चूक सामने आती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही DGCA और एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

देशभर में इस हादसे को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। हजारों परिवार इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री का दौरा न केवल स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि केंद्र सरकार इस आपदा को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से ले रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here