Pune Metro Rail Project: पीएम मोदी ने किया पुणे मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ, काउंटर से टिकट लेकर किया सफर

0
135

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना से जुडी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और गरवारे मेट्रो स्टेशन से आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर के दौरान दिव्यांग व स्कूली बच्चों के साथ बातचीत भी की। 12 किलोमीटर के हिस्से का गरवारे मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन करने के बाद एक काउंटर से स्वयं टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा की. इस स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो की यात्रा की. मोदी ने 10 मिनट की इस यात्रा के दौरान मेट्रो के डिब्बे में मौजूद दृष्टिहीन लोगों समेत दिव्यांगजनों से बातचीत की. गरवारे स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होने से पहले मोदी ने वहां लगाई गई परियोजना की एक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया. मेट्रो परियोजना के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग में दो मेट्रो लाइन पर गरवारे कॉलेज से वनाज तक और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निकाय से फुगेवाड़ी तक प्राथमिकता वाले दो खंड शामिल हैं. पुणे मेट्रो परियोजना की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपये से अधिक है. प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर, 2016 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here