शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया ऐलान

0
128

पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 93वें एपिसोड को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती मनाएंगे। भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से खींचतान चलती रही है। पंजाब सरकार तर्क देती रही है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए मोहाली की जमीन ली गई है इसलिए इसका नाम उसकी मर्जी से रखा जाना चाहिए। दूसरी ओर हरियाणा सरकार दावा करती रही है कि यह एयरपोर्ट पंचकूला से भी लगता है इसलिए उसका भी इस पर दावा बनता है। दोनों राज्यों के इन तर्कों के बीच अभी तक एयरपोर्ट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम से ही पुकारा जाता रहा है।

सर्जिकल स्‍ट्राइक का भी किया ज़िक्र

पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि फिजिकल और मेंटल वेलनेस के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर है। विशेषकर डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है। योग की ऐसी ही शक्ति को देखते हुए 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना तय किया हुआ है।’ ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सिर्फ दो शब्द कहूंगा लेकिन मुझे पता है, आपका जोश चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा। ये दो शब्द हैं – सर्जिकल स्‍ट्राइक। हमारे देश में अमृत महोत्सव का जो अभियान चल रहा है उन्हें हम पूरे मनोयोग से सेलिब्रेट करें, अपनी खुशियों को सबके साथ साझा करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here