PM Modi: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत, आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पीएम मोदी और ट्रंप के बीच पहली वार्ता थी। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई।
इससे पहले, अमेरिकी चुनावों में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी।”
दोनों नेताओं ने टेक्नोलॉजी, रक्षा, ऊर्जा और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।