भाजपा के संकल्प पत्र पर है जनता को पूरा भरोसा : अजय महावर

0
25
अजय महावर
भाजपा के संकल्प पत्र पर है जनता को पूरा भरोसा : अजय महावर

भाजपा के संकल्प पत्र पर है जनता को पूरा भरोसा : अजय महावर

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अजय महावर ने बृहस्पतिवार को जय प्रकाश नगर में पदयात्रा कर लोगों से जनसंपर्क किया। सैकड़ों की भीड़ के साथ जब अजय महावर जय प्रकाश नगर इलाके में पहुंचे तो उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।

भीड आप-दा को भगाना है, भाजपा को लाना है के नारे लगाती हुई गलियों में पहुंची तो महिलाओं सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने उम्मीदवार महावर का फूल मालाओ से स्वागत करना शुरू कर दिया। इस मौके पर महावर ने लोगों को संबोधित किया कि आप-दा के भ्रष्टाचार और जन विरोधी नीतियों के प्रति आज दिल्ली की जनता में जबरदस्त रोष व्याप्त है। जब यह आप-दा सत्ता में आई है घोटाले पर घोटाले की झड़ी लगा दी है। उसके बाद भी खुद का कट्टर ईमानदार कहते हुए शर्म नहीं आती इस आप-दा के संयोजक को। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में निहित वादों पर जनता को पूरा भरोसा है और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here