डेंगू को ले किया जा रहा है लोगो को जागरूक : संदीप कपूर

0
155

 

डेंगू को ले किया जा रहा है लोगो को जागरूक : संदीप कपूर

* लोगो के घरों पर पहुंच की जा रही हैं जांच

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,अपने वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया के खतरे से बचाने के लिए कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर उठा रहे है हर जरूरी कदम व समस्त वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु लगातार किया जा रहा है जागरूक। राजधानी दिल्ली में बारिश का मौसम शुरू हो गया है और बारिश के इसी मौसम के साथ शुरू हो जाता है डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा जिनसे बचने के लिए लोगों को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती है।

अपने वार्ड में डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु किए गए कार्यों पर बात करते हुए संदीप कपूर ने बताया की डेंगू व मलेरिया से अपने वार्ड को बचाने के लिए मैंने तीन बड़े प्रयास किए है, पहला प्रयास यह की जो दिल्ली नगर निगम के डेंगू व मलेरिया विभाग के कर्मचारी है वह मेरे वार्ड के एक एक घर में जा रहे है और विशेष रूप से घरों में लगी टंकियां, कूलरों और छतों को देख रहे है की कही पर भी पानी रुका हुआ तो नही है। इसके साथ साथ वह कर्मचारी मकान का नंबर अपनी डायरी में भी लिखते है और मकान पर भी लिखते है ताकि इस बात का पता चलता रहे की कौन से घर पर डेंगू व मलेरिया विभाग के कर्मचारी जा चुके है और कौन से घर पर नहीं।

संदीप कपूर ने आगे बताया की मेरा दूसरा प्रयास यह है की मैंने एक टीम बनाई है जो वार्ड के उन खाली स्थानों पर लगातार पूरे साल से दवाइयों का छिड़काव कर रही है जहां पर पानी भरने की या पानी एकत्रित होने की संभावना बनी रहती है ताकि वहां पर डेंगू व मलेरिया का मच्छर पैदा न हो। संदीप कपूर ने आगे बताया की अपने तीसरे प्रयास के तहत हम वार्ड की विभिन्न आरडब्ल्यूए के साथ गोष्ठी रखते है जहां पर हम आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु किन किन सावधानियों का पालन करना चाहिए जैसे अपने आस पास साफ सफाई व स्वच्छता को बनाए रखे, घर के किसी भी कोने में या घर के आस पास कही भी पानी को ज्यादा दिनों तक एकत्रित न होने दे, मच्छरदानी का इस्तेमाल करे आदि इस बारे में अवगत कराते है। इसके साथ साथ हम लोगों की राय भी लेते है और उसके अनुसार भी कार्य करते है। संदीप कपूर ने आगे कहा की मैं अपने वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here