परमानन्द शर्मा का स्वागत समारोह और सुरेशवति चौहान का जन्मदिन मनाया गया : मुकेश पांचाल
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : रोहताश नगर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमानन्द शर्मा का राम नगर में स्वागत समारोह रखा गया तो उसी कार्यक्रम में रोहताश नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रही सुरेशवति चौहान का जन्मदिन मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी भारद्वाज ने की | इस मौके पर सुभाष चौहान,संजीव शर्मा किसान ,प्रिंसिपल वेद सिंह,ब्लाक अध्यक्ष मुकेश पांचाल,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक शर्मा ,दीपक शर्मा, नवीन चन्द्रा राजकुमार कौशल ,रवि गौतम,प्रीतम शर्मा ,हरीश भारद्वाज ,सुनील भारद्वाज,रवि महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे | उल्लेखनीय है परमानन्द शर्मा गत दिनों मानसरोवर पार्क क्षेत्र से आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं |
इस मौके पर परमानन्द शर्मा नें सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे सभी को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर कार्य करेगें | सुरेश्व्ती चौहान नें कहा आगामी सात मई को सीमापुरी विधानसभा के तहत कांग्रेस की जिला स्तर पर बड़ी सभा होने जा रही है उसे सभी को कामयाब करने का उन्होंने आह्वान किया | इस मौके पर मुकेश पांचाल नें कहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी समय-समय पर क्षेत्र के प्रमुख लोगो के साथ-साथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के जन्मदिन मनाती रही है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा | सुभाष चौहान ,अशोक शर्मा ,वेद सिंह सहित कई अन्य लोगो नें भी इस मौके पर विचार रखे | अश्वनी भारद्वाज नें परमानन्द शर्मा तथा सुरेश्व्ती चौहान को शुभ्कामने देते हुए सभी से मिलजुल कर काम करने का आह्वान किया |पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम भारद्वाज तथा डॉ.जय जय राम अरुण नें भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी |