ओवैसी ने कहा, क्या अग्निपथ योजना के 4 साल बाद अग्निवीरों को चौकीदार बनने के लिए छोड़ दिया जाएगा

0
122

14 जून को केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की। उसके बाद से देश के कई राज्य इस योजना के विरोध के आग की आंच झेल रहे हैं। चार साल के लिए सेना में नियुक्ति की इस योजना को लेकर देश के युवा नाराज़ हैं और सड़कों पर उतर आए हैं। इस मसले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, नेताओं के बीच बयानबाजी भी चल ही रही है। अग्निपथ स्कीम को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि चार साल बाद युवा चौकीदार की नौकरी करेंगे। यह कितना उचित है। एक फौजी के सम्मान में। भाजपा वालों की कहां गई देश भक्ति। नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा कि भारत का युवा खामोश नहीं बैठेगा। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। चीन, पाकिस्तान भारत के लिए खतरा नहीं है। हमें अपने जवानों को मजबूत करना होगा। सरकार अपनी पॉलिसी वापस ले। फौजियों का सम्मान करे। देश की सुरक्षा पर कुछ नहीं हो रहा। लेकिन सरकार पैसे बचा रही है। बरोजगारी अधिक है भारत में। 20 लाख लोग नौकरी की तलाश करना छोड़ दिया है। 55 लाख नौकरियां हैं, लेकिन सरकार लगातार पैसे बचा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here