विपक्षी गठ्बन्धन लोकसभा चुनावों में पड़ेगा मोदी पर भारी : हाजी जरीफ
नई दिल्ली ( सी.पी,एन,न्यूज़ ) : लोकसभा चुनावों से पूर्व विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ बनाया गया गठ्बन्धन मोदी सरकार पर भारी पड़ेगा | यह कहना है कबीर नगर से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते हैं देश की जनता केंद्र में बदलाव चाहती है | लोग लगातार बढती महंगाई ,बेरोजगारी तथा भ्रस्टाचार से दुखी हो चुके है | मोदी सरकार नें जनता के साथ छल किया है | चुनाव से पूर्व जो वायदे किये
थे उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया | लोगो को धर्म और जाती में बांटने का काम किया है | चुनाव में मोदी जी नें नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार इस बार मोदी सरकार लेकिन हुआ क्या टमाटर तक ढाई सौ रूपये किलो तक बिक गए |
रसोई गैस का सिलेंडर चार सौ रूपये से ग्यारह सौ रूपये तक पहुंच | दाल,आटा,मसाले सब कुछ तो महंगा हो गया ,लिहाजा देश की जनता परेशान हो गई और विपक्षी गठ्बन्धन की और निहार रही है | हाजी जरीफ कहते हैं लोकसभा चुनावो के पहले विपक्षी गठ्बन्धन बनने से भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं में बेचैनी है | 26 दलों का जो गठ्बन्धन बना है उसमें देश के तमाम दिग्गज नेता है जो सीधे तौर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने में सक्षम है राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड्गे के अलावा ममता बनर्जी ,नीतीश कुमार,शरद पंवार,अखिलेश यादव सहित कई ऐसे बड़े नाम है जो मोदी को सीधे चुनोती देते रहे हैं | दिल्ली और पंजाब में अरविन्द केजरीवाल भी कांग्रेस के साथ मिलकर मोदी की टीम को घेरने में कामयाब रहेगें | और इसी तरह लालू यादव,नीतीश कुमार बिहार में भाजपा पर भारी पड़ेगें तो महाराष्ट्र में ठाकरे और पंवार भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी करने में कामयाब रहेगें |मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़
के साथ-साथ राजस्थान और तेलंगाना की जनता तो विधानसभा चुनावों में ही अपनी ताकत का एहसास मोदी को करा देगी |
हाजी जरीफ कहते हैं गठबंधन की सरकार बनेगी इस बार पिछले नौ साल में देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ी है | वायदों के बावजूद मोदी सरकार देश में महंगाई और बेरोजगारी रोकने में नाकाम साबित हुई है