नव्या के शो पर जया ने अमिताब बच्चन को बताया अपना बेस्ट फ्रेंड- कहा- हर रिलेशन ऐसा ही होना चाहिए

0
58
Oplus_131072

नव्या के शो पर जया ने अमिताब बच्चन को बताया अपना बेस्ट फ्रेंड- कहा- हर रिलेशन ऐसा ही होना चाहिए

नव्या नवेली के शो ‘वॉट द हेल नव्या’ में जया बच्चन में अमिताभ बच्चन को लेकर की इमोशनल बात. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को बताया अपना बेस्ट फ्रेंड.

नव्या नवेली आए दिन अपने शो वॉट द हेल नव्या को लेकर ट्रेंड में बनी रहती हैं . इस शो में बच्चन परिवार कभी अपने सीक्रेट्स शेयर करता है तो कभी अमिताभ बच्चन घर की मर्यादाओं के बारे में बात करते हैं. इस शो में हर बार घर का कोई मेंबर घर से जुड़ा एक नया किस्सा सुनाता है. इस बार जया बच्चन ने कहा है मुझे किसी दोस्त की जरूरत नहीं है.

जया बच्चन का बेस्ट फ्रेंड कौन है

इस शो में नव्या ने जया बच्चन से उनके बेस्ट फ्रेंड को लेकर सवाल किया. इस सवाल के जवाब मे एक्ट्रेस ने कहा – हमेशा से मेरे बेस्ट फ्रेंड अमिताभ बच्चन ही हैं. एक्ट्रेस ने कहा – मैं अमिताभ बच्चन से अपनी सारी बातें शेयर करती हूं. उन्होंने आगे कहा- मेरा मानना है सभी रिलेशनशिप ऐसे ही होने चाहिए जहां किसी बात को एक दूसरे से बताने में कोई डर न हो. जया बच्चन ने कहा मैं तो अपनी नातिन नव्या को भी अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती हूं, लेकिन वो बात अलग है कि नव्या अपनी सारी बातें मुझसे शेयर नहीं करती हैं. इसके अलवा जया बच्चन ने कहा- कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी सारी बातें परिवार के साथ शेयर नहीं कर पाते हैं. इसके लिए मैं अपने बाकी दोस्तों का सहारा लेती हूं. एक्ट्रेस ने कहा मेरे कॉलेज दोस्त हैं जो कि मेरा बहुत बड़ा स्पोर्ट सिस्टम हैं.

नव्या ने उड़ाया जया का मजाक

जया की बातें सुनते ही नव्या ने कहा – नानी को उनके दोस्तों के संग बातें करते जब भी मैं और अगस्त्य देखते हैं तो ये मोमेंट हमारे लिए काफी फनी होता है. इस पर जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा -ये जरूरी होता है कि आप अपने दोस्तों के साथ ग्राउंडेड रहें. उनके साथ भी अगर एक्ट्रेस जया बच्चन बन कर बात की तो फिर उनके होने का फायदा ही क्या है. जया और नव्या का कंवर्सेशन सुनते ही श्वेता बच्चन ने कहा – पहले के लोग दोस्ती को सीरियसली लेते थे. आज की जेनरेशन दोस्त जल्दी बनाती है और जल्दी दोस्ती तोड़ देती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here