अब कमलनाथ के समर्थकों ने किया दिल्ली का रुख, सज्जन वर्मा ने पोस्टर पर लिखा- ”तेरे राम मेरे राम” 

0
76

अब कमलनाथ के समर्थकों ने किया दिल्ली का रुख, सज्जन वर्मा ने पोस्टर पर लिखा- ”तेरे राम मेरे राम” 

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर श्रीराम का झंडा लगा दिया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि वह कांग्रेस का साथ छोड़ वे बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं.

बीते दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दोनों नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. माना जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

इस बीच कमलनाथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर श्रीराम का झंडा लगा दिया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि वह कांग्रेस का साथ छोड़ वे बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं. हालांकि, कमलनाथ और नकुलनाथ ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

कमलनाथ के समर्थक ने लिखा

इसके अलावा, कमलनाथ खेमे के नेता माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भगवान राम के साथ पोस्टर साझा किया है. सज्जन वर्मा ने अपने पोस्टर में लिखा है, ”तेरे राम मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमें भी राम, जय श्रीराम.” इतना ही न हीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थकों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है.

दर्जनभर विधायक टूटने के आसार

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बारे में कहा तो यहां तक जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक और महापौर भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर दोनों की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है. हां, कमलनाथ ने इतना जरूर कहा है कि जो भी होगा, सबसे पहले मीडिया को ही बताऊंगा.

चार पहले 22 विधायक बीजेपी में हो गए थे शामिल

बता दें कि 2020 में सबसे बड़ा दल बदल हुआ था जब 22 विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामा था. इस दल बदल के बाद ही कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और भाजपा सत्ता में वापस लौटी थी. अब एक बार फिर कांग्रेस में बड़े दल बदल की चर्चाएं जोरों पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here