उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र हो जाए तैयार  आ रहे है कन्हैया कुमार :  हाजी जरीफ

0
184
उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र हो जाए तैयार  आ रहे है कन्हैया कुमार :  हाजी जरीफ
उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र हो जाए तैयार  आ रहे है कन्हैया कुमार :  हाजी जरीफ

उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र हो जाए तैयार  आ रहे है कन्हैया कुमार :  हाजी जरीफ

नए विकास ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : नई उमंग, विकास की नई डोर की उम्मीदों के साथ उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की जनता हो जाए तैयार क्योंकि लोकसभा चुनाव जीत कर आ रहे है कन्हैया कुमार, ऐसा कहना है कबीर नगर वार्ड के निगम पार्षद हाजी जरीफ का।  उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर बात करते हुए हाजी जरीफ ने कहा कि मतदान का दिन आने वाला है और मैं पूरे विश्वास के साथ यह बात कह सकता हूं  कन्हैया कुमार को लोगों का भरपूर वोट मिलेगा और मेरे इस भरोसे का कारण यह है की जहां भी कन्हैया कुमार अपनी जनसभा कर रहे है पूरे उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें अपना भरपूर प्यार और समर्थन दे रही है,

कन्हैया कुमार का संबोधन सुनने के लिए लोग भारी संख्या में जनसभा के स्थलों पर आ रहे है, कन्हैया कुमार की एक झलक पाने के लिए लोग कन्हैया कुमार को कार्यक्रम स्थल से जाने ही नहीं देते है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की यह मैं आपको कोई सुनी सुनाई बात नहीं बता रहा हूं मैंने खुद इन दृश्यों को अपनी आंखों से देखा है और जिसे जनता का प्यार और आशीर्वाद सीधा मिलता है उसे कोई ईवीएम हैक करने की जरुरत नहीं होती, ईवीएम हैक करने की जरूरत उन्हें होती है जिन्होंने दस वर्षों तक सांसद रहते हुए अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया और उसके बाद भी उनकी इतनी हिम्मत हो जाती है की झूठे वादों को लेकर वो फिर जनता के सामने आ कर जीत की हैट्रिक लगाने का दम भरते है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की जिन्हें ऐसा लग रहा था की इंडिया गठबंधन सिर्फ नेताओं के भाषणों और बातों में ही सीमित रह जाएगा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गलत साबित कर दिया और मैं खुद चुनाव प्रचार में यह बात महसूस कर रहा हूं की इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर कन्हैया कुमार को विजयी बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे है।

हाजी जरीफ ने आगे कहा की मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को उनकी मेहनत के लिए दिल से सलाम करता हूं और यह बात मैं लिख के दे सकता हूं कि कन्हैया कुमार की जीत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत की वजह से ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here