भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर लगा बैन, कोकेन का नशा करते पकड़ा गया

0
15
न्यूजीलैंड
भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पर लगा बैन, कोकेन का नशा करते पकड़ा गया

Doug Bracewell Tests Positive for Cocaine: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर एक महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. उन्हें कोकेन का सेवन करने की जांच में पॉज़िटिव पाया गया है. दरअसल इसी साल जनवरी में ब्रेसवेल ने एक डोमेस्टिक टी20 मैच में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हुए वेलिंगटन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उस मुकाबले के बाद ब्रेसवेल ने ड्रग्स का सेवन किया था. इस विषय पर स्पोर्ट्स इंटेग्रिटी कमीशन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने वाकई में कोकेन का सेवन किया था.

स्पोर्ट्स इंटेग्रिटी कमीशन ने अपनी जांच में पाया कि डग ब्रेसवेल ने कोकेन का सेवन किया, लेकिन इसका उनके क्रिकेट परफॉर्मेंस से कोई संबंध नहीं है. याद दिला दें कि वेलिंगटन के खिलाफ उस मैच में ब्रेसवेल ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए और 11 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की 6 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया था. दोषी पाए जाने के बाद ब्रेसवेल पर पहले तीन महीने का प्रतिबंध लगा था, जिसकी अवधि बाद में घटा कर एक महीना कर दी गई क्योंकि उन्होंने एक महीना सुधार केंद्र में बिताया था.

गलती स्वीकार की

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ने डग ब्रेसवेल की हरकत पर निराशा जाहिर की, लेकिन बोर्ड इसके बाद भी उनके क्रिकेट करियर को सपोर्ट करता रहेगा. ब्रेसवेल ने अपनी गलती स्वीकार की है. बताते चलें कि डग ब्रेसवेल का करियर मैदान के बाहर विवादित घटनाओं से भरा रहा है. वो 18 साल की उम्र से ही इस तरह की घटनाओं से घिरे रहे हैं. उन्हें शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने के मामले में कई बार पकड़ा जा चुका है. 2010 से लेकर 2017 तक वो कई बार ऐसी घटनाओं के कारण सुर्खियों में आए थे.

डग ब्रेसवेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट मैचों में 74 विकेट लेने के अलावा 568 रन भी बनाए. 21 वनडे मैचों में उनके नाम 26 विकेट और 221 रन भी हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में वो एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वो 20 टी20 मैचों में 20 विकेट भी ले चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here