
Neeraj Chopra World Championship: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने
स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. नीरज ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, लेकिन दूसरे ही थ्रो में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया.
पूरे मैच में इससे आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका. यह चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में हुई. मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला बीती रात खेला गया. इस चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे. उनका बेस्ट थ्रो रहा, जो उन्होंने तीसरे थ्रो में हासिल किया था.
गोल्डन ब्वॉय नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु जिन्होंने 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान और किशोर जेना जिन्होंने 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई। नीरज ने ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं। वहीं ओलिंपिक गोल्ड, डायमंड लीग में गोल्ड और अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड जीतने वाले वाले पहले भारतीय हैं।
वहीं भारतीय खिलाड़ी इस शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, “प्रतिभाशाली @नीरज_चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण देता है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।”