डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की धूम, बना डाला एक और नेशनल रिकॉर्ड

0
112

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत भारत का गौरव बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार खेल से एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। इन दिनों स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में चल रही स्टॉकहोम डायमंड लीग में भारत के नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है। नीरज स्टॉकहोम सत्र में 89.94 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। 24 साल के नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उनके द्वारा तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में बनाया गया था। भाला फेंक में 90 मीटर की दूरी एक अहम मानक मानी जाती है और लगातार इस दूरी तक भाला फेंकने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है। नीरज ने इस अहम मुकाबले के खत्म होने के बाद कहा “आज मैं बेहतर महसूस कर रहा था। मुझे लगा कि मैं 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंक सकता हूं, लेकिन ठीक है। इस साल मेरे पास कई और प्रतियोगताएं भी हैं। मैं यह प्रतियोगिता नहीं जीत पाया, लेकिन बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।” नीरज सात डायमंड लीग खेल चुके हैं जिनमें तीन 2017 में और चार 2018 में खेली थी लेकिन इसमें पदक नहीं जीत पाये। दो बार चौथे स्थान पर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here