NCP नेता रूपाली चाकणकर ने EVM के सामने की थी आरती, अब हुआ ये एक्शन
लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और एनसीपी नेता रूपाली चाकणकर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और एनसीपी नेता रूपाली चाकणकर मुश्किल में पड़ गई हैं. चुनाव के दौरान ईवीएम के सामने आरती करना उनके लिए महंगा पड़ गया है. पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. पुणे सिटी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा, “ईवीएम के सामने आरती करने के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और एनसीपी नेता रूपाली चाकणकर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.”