IPL सीजन 15 का 44वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस को आखिरकार इस सीजन की पहली जीत मिल ही गई। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम लगातार आठ मैच हारकर यहां आई थी। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। वहीं इस एक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल बढ़ गई है। ताजा प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस दो अंक के साथ अभी भी नंबर दस पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी नंबर दो पर ही काबिज है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन पर जीत का तौफा दिया।
बटलर ने खेली 67 रनों की पारी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शरुआत अच्छी नहीं रही और देवदत्त पडिक्कल जल्दी ही पवेलियन लौटे। एक छोर से विकेट गिर रहे थे, तो दूसरी ओर जोस बटलर शानदार फॉर्म में नज़र आए। इस सीजन में बटलर का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है, जहां वह विरोधी टीम पर बरस रहे हैं. इस मैच में भी जोस बटलर ने 67 रनों की पारी खेली. अंत में रविचंद्रन अश्विन ने तूफानी 21 रन बनाए और टीम को 158 तक पहुंचाने में मदद की. 17 रन डेरिल मिचेल, 16 रन कप्तान संजू सैमसन और 15 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए, जबकि मुंबई की तरफ से 2-2 विकेट ऋतिक शौकीन और राइली मेरेडिथ को मिले, जबकि एक-एक विकेट डैनियल सैम्स और कुमार कार्तिकेय को मिला।
सूर्य कुमार यादव का अर्धशतक
मुंबई इंडियंस की टीम टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी तो ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। रोहित शर्मा का खराब फार्म यहां भी जारी रहा। रोहित शर्मा केवल दो ही रन बनाकर आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 23 रन ही था। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए सूर्य कुमार यादव और ईशन किशन ने पारी को आगे बढ़ाने काम किया। जब टीम का स्कोर 41 रन ही था, तभी ईशान किशन भी आउट हो गए। ईशान किशन ने 26 रन बनाए। टीम का स्कोर जब 122 रन था, तभी सूर्य कुमार यादव अपना अर्धशतक बनाकर आउट हो गए। ये मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका था। इसके बाद अगले ही ओवर में इसी स्कोर पर तिलक वर्मा भी आउट हो गए। अब मुंबई की टीम पर संकट मंडरा रहा था। टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड अब क्रीज पर थे। इन दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में जब टीम को चार रन की जरूरत थी, तभी पोलार्ड आउट हो गए। इसके बाद आए डेनियल सैम्स ने छक्का मार कर टीम को जीत दिला दी।
गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा प्ले ऑफ में बनाई जगह
आईपीएल 2022 का 43वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ। इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से बैंगलोर को हरा दिया। गुजरात के खाते में अब 16 अंक हो गए हैं। टीम ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान फाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। रजत 52 रन बनाकर आउट हुए। कोहली 58 रन बनाकर आउट हुए। कार्तिक दो रन पर आउट हुए। मैक्सवेल ने 18 गेंद में 33 रन बनाए। इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। साहा 29 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 31, साईं ने 20 और कप्तान हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने काम पूरा कर दिया। तेवतिया 43 और मिलर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह गुजरात की टीम ने 171 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।