विधायक महावर का एजेंडा,मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने का करूंगा प्रयास : अजय महावर

0
13
अजय महावर
विधायक महावर का एजेंडा,मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने का करूंगा प्रयास : अजय महावर

विधायक महावर का एजेंडा,मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने का करूंगा प्रयास : अजय महावर

* गांवड़ी रोड को चौड़ा करने की है योजना

– रविंद्र कुमार –

नई दिल्ली , दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयारी में जुटी है। दूसरी ओर दिल्ली की हुकूमत पर 2015 से काबिज रही आप पार्टी अब विपक्ष की भूमिका में रहेगी | गौरतलब है कि 2020 में आप की प्रचंड लहर के बीच भाजपा की मात्र 8 सीटें ही दिल्ली की झोली में आई,उस समय घोंडा क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर नेता अजय महावर यहां से चुनाव जीते थे। उनके प्रभाव और और उनकी कार्यशैली को मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने उन्हें पुनः प्रत्याशी बनाया नतीजन इस बार फिर अजय महावर नें कुल 56.96 फीसदी वोट लेते हुए जीत हांसिल की ।उन्होंने आप पार्टी के गौरव शर्मा को हराया | जबकि कांग्रेस के भीष्म शर्मा अपनी जमानत भी नहीं बचा सके |

अजय महावर ने वीर अर्जुन से बातचीत में कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास के लिए रहेगी । यहां सबसे बड़ा मुद्दा सफाई व्यवस्था का है जिस ओर काम करने की जरूरत है ,हालांकि यह निगम के अधीन आता है किंतु इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सड़कों की मरम्मत ,सफाई सिस्टम ,पार्क सौंदर्यीकरण ,डार्क स्पॉट,आदि पर काम किए जाने का एजेंडा मेरी प्राथमिकता में शामिल है। जनता सीधे तौर पर मुझ तक अपनी बात रख सकती है , पिछली सरकार ने कुछ काम नहीं किया और न किसी को करने दिया। उन्हें सिर्फ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति से ही फुरसत नहीं मिली।अब हमारी सरकार में मेरा आगामी एक वर्षीय एजेंडा है जिसमें मुझे काफी अहम कार्य करने का संकल्प लेकर काम शुरू करना है ।

अजय महावर बताते है कि तीसरे पुश्ते से सड़क खड्डे वाली मस्जिद होते हुए फतेह सिंह मार्ग गांवड़ी रोड तक का निर्माण कार्य करना है यह सड़क पिछले18 वर्षों से बदहाल पड़ी हुई है। गांवड़ी रोड को चौड़ा करने की योजना है,जिसके लिए सरकार से हर संभव मदद ली जाएगी। गोकलपुर ड्रेन की हालत बहुत खराब है उसे कवर करने के कुछ न कुछ जरूर करूंगा। क्षेत्र में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रयास रहेगा जिससे क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।इसके अलावा हमारे यहां पर सीवर की बहुत गंभीर समस्या है इसका हल हर हाल में पहले साल में निकाल लिया जाएगा। मेरा संकल्प है क्षेत्र में लाइब्रेरी,जिम और वरिष्ठ नागरिक केंद्र पहले साल में जनता को मिल जायेंगे। पार्षदों को साथ लेकर सफाई व्यवस्था की मुहिम शुरू होगी जिसकी पहल मैं खुद करूंगा जिससे क्षेत्र के विकास हेतु हर संभव प्रयास से इलाकों को सुधारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here