दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक को देख प्रभावित हुए एमके स्टालिन, केजरीवाल बोले- हमारे लिए सम्मान की बात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज दिल्ली सरकार के स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। सीएम एमके स्टालिन और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एक मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टरों से बातचीत की। इसके बाद एमके स्टालिन ने पश्चिम विनोद नगर के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत की।
एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है
एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश में मॉडर्न स्कूल बनाने का काम पूरा हो गया है। वहीं, सीएम केजरीवाल ने कहा कि एमके स्टालिन आज हमारे स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करने आए। उन्हें अपने स्कूल दिखाना हमारे लिए सम्मान की बात है। एक अधिकारी के मुताबिक, स्टालिन दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में लाए गए सुधारों से प्रभावित हैं और वह दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने के इच्छुक हैं। डीएमके नेता इस समय दिल्ली में हैं।