आधा दर्जन गाड़ियों के बदमाश ने शीशे तोड़े, कृष्णा कॉलोनी की घटना, पुलिस ने शुरू की छानबीन

0
89

नकाबपोश बदमाश ने आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़े, कृष्णा कॉलोनी की घटना, पुलिस ने शुरू की छानबीन

Gurugram Masked Miscreant Broke Vehicles Glass Last Night In Krishna Colony  Gurugam Police Investigation. | Gurugram: नकाबपोश बदमाश ने आधा दर्जन  गाड़ियों के शीशे तोड़े, कृष्णा कॉलोनी की घटना ...

वीडियो में साफ दिख रहा है कि नकाबपोश युवक एक के बाद एक, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे को तोड़ते हुए आराम मौके से गायब हो गया.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) के कृष्णा कॉलोनी ( Krishna Colony) में नकाबपोश बदमाश ने बीती रात आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद वाहनों के मालिक भौचक्के रह रह गए. उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये करतूत किसकी है. फिलहाल, लोकल थाना पुलिस (Gurugram Police) ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक नकाबपोश युवक देर रात बेखौफ होकर सड़क पर चलता हुआ नजर आ रहा है. देर रात होने की वजह से लोग अपने घरों में सोये हुए हैं. कृष्णा कॉलोनी इलाके में पूरी तरह से शांति का माहौल है, लेकिन एक नकाबपोश युवक एक के बाद एक, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे को तोड़ते हुए आराम मौके से गायब हो गया. रात होने की वजह से न तो किसी ने रोका, न ही किसी ने युवक को ऐसा करते हुए देखा, लेकिन युवक की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

पता नहीं कौन था, गाड़ी के शीशे तोड़ गया 

सीसीटीवी में साफ तौर पर यह भी दिखाई देता है कि मौके पर गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं. वाहन चालकों ने इस बात की जानकारी मिलने के पुलिस को इसकी सूचना दी. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कृष्णा कॉलोनी निवासी मनीष वीडियो में यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उन्होंने हर रोज की तरह गाड़ी खडी की थी. उनकी न तो किसी से दुश्मनी है, न ही कोई विवाद. पता नहीं रात में कौन आया आया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर चला गया. गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि अपराध करने वाला युवक बहुत जल्द हमारे गिरफ्त में होगा. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here